CHITTORGARH // फायरिंग कर भागा तस्कर, साथी गिरफ्तार

CHITTORGARH

CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में बेंगू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 195 किलो डोडा चूरा बरामद, NDPS और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

CHITTORGARH
CHITTORGARH

CHITTORGARH – खबर चित्तौड़गढ़ से हैं जहाँ स्विफ्ट कार में तस्करी बेंगू पुलिस ने कोटा-चित्तौड़ हाईवे पर मेनाल के पास नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 195.990 किलो डोडा चूरा बरामद किया फायरिंग कर भागा तस्कर कार रोकने पर आरोपी दिनेश सारण ने पुलिस पर फायरिंग की और जंगल की ओर भाग गया।

साथी कैलाश विश्नोई (नोखा, बीकानेर) को मौके से दबोच लिया गया कार में छिपा था नशे का जखीरा तलाशी में कार से 11 बोरियों में अवैध डोडा चूरा और फायरिंग में उपयोग कारतूस के खाली खोखे भी जब्त किए गए। तीन धाराओं में केस दर्ज NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास में मामला दर्ज कर फरार तस्कर की तलाश जारी।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

करवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व वृत्ताधिकारी बेगू अजंलिसिह के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. के निर्देश पर थाने के उप निरीक्षक शिवराज, कानि. ललितसिह, विजयसिह, बालकृष्ण, जगदीप, धमेन्द्र, मनोहर, कमलेश, अरूण, सुरेन्द्र, रामजीत सिंह व रतनसिह कार्रवाई में सम्मिलित रहे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

KHAIRTHAL-TIJARA // ‘गिव अप’ अभियान को मिले नई रफ्तार

DUNGARPUR // अंत्योदय संबल शिविरों में बरसी राहत

TONK // ग्रामीणों को बांटे पट्टे और मृदा स्वास्थ्य कार्ड

TONK // गिर्राज महाराज की तीर्थ यात्रा पर भेजे गए वरिष्ठ कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *