CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में NDPS एक्ट के तहत वांछित 20 हजार का ईनामी आरोपी मुकेश गुर्जर पकड़ा गया

चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाने के मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तीन साल से फरार 20 हजार रुपये के ईनामी बदमाश वांछित अपराधी मुकेश गुर्जर को कनेरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिंह उ. नि. को सूचना मिली कि मंगलवाड़ थाने के मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त वांछित 20 हजार रुपये के ईनामी अपराधी मुकेश कुमार पुत्र रतनलाल गुर्जर निवासी पेमा का खेड़ा थाना बिजयपुर बस स्टेण्ड कनेरा पर आया हुआ था।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
जिस पर एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिंह उ. नि. , जाप्ता एएसआई बालमुकुन्द, कानि. गोकुल, सुनिल और सुरेशराम जे के चौराया कनेरा पर पहुंचे। जहा पर सूचना के मुताबिक मुकेश गुर्जर पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा डिटेन कर थाने में लाया गया। आरोपी मुकेश कुमार थाना मंगलवाड़ के एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित होकर करीब तीन साल से फरार है। आरोपी की गिरफ़्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा है। आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट