Chittorgarh//ट्रक से 66 किलो अफीम बरामद कर , ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार

Chittorgarh//चितौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में जारी अवैध मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तहत निंम्बाहेडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को किया गिरफ्तार , पुलिस ने बताया जब सदर थाना पुलिस नाकाबंदी कर रही थी
Chittorgarh// इस दौरान हाइवे पर एक ट्रक चालक पुलिस को देखकर ट्रक को तेज गति से चलाने लगा | पुलिस ने कुछ दूर जाकर ट्रक को रोका व चालक को पकड़ा | पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने कोई संतोष पद जवाब नहीं दिया | संदेह होने पर जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें मक्का भरा हुआ था | ड्राइवर केबिन की जांच की गई तो आराम करने वाली सीट के नीचे तीन कपड़े के बैग में 34 थैंलियों में अफीम भरी हुई पाई गई| पुलिस द्वारा तौल करने पर 66. 150 किलोग्राम अफीम पाई गई | पुलिस ने अफीम को जप्त कर ट्रक ड्राइवर जालौर जिला अंतर्गत साईला थाना क्षेत्र के जीवांडा के रहने वाले इकबाल उर्फ पप्पू खान को गिरफ्तार किया गया |
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en