CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ के सुभाष चौक में चला प्रशासन का डंडा, ठेले-केबिन हटाकर बनाया गया नो-वेंडिंग ज़ोन, अतिक्रमण पर ₹1000 जुर्माने की चेतावनी

चित्तौड़गढ़ में 23 जून को जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने सोमवार को सुभाष चौक मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई करते हुए। इलाके को “नो-वेंडिंग ज़ोन” घोषित कर दिया।

इस दौरान ठेले, केबिन व अन्य अस्थायी ढांचों को हटाकर सार्वजनिक रास्तों को अतिक्रमणमुक्त किया गया। कार्रवाई की निगरानी कर रहे प्रशासक एवं ADM रावतभाटा विनोद मल्होत्रा ने बताया कि, अतिक्रमण विरोधी दस्ते के साथ मौके पर रहकर व्यापारियों व ठेला संचालकों को पहले समझाइश दी गई। बिना किसी भेदभाव के समस्त अवैध ढांचे हटाए गए। जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात की सुगमता बहाल हुई। साथ ही, अवैध रूप से रखी गई सामग्री को जब्त कर लिया गया।

चेतावनी के रूप में, प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि क्षेत्र में कोई भी अतिक्रमण पाया गया। तो संबंधित व्यक्ति पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा और उसकी सामग्री जब्त कर ली जाएगी। इस सख्त लेकिन व्यवस्थित कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी रमेश चावला, नगर परिषद की टीम, एवं ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज मोतीराम अपनी टीम सहित मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनिल तेली की रिपोर्ट