CHITTORGARH // कपासन में बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने किया डॉ मुखर्जी को याद, कश्मीर मुद्दे पर उनके योगदान को किया नमन

CHITTORGARH – चित्तौडग़ढ़ के कपासन में भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया की अगुवाई में कपासन स्थित विधायक अर्जुन लाल जीनगर के कार्यालय पर आयोजित सगोष्ठी में ग्राम सेवक सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से ही आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
CHITTORGARH – टेलर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में लागू परमिट व्यवस्था का सर्वप्रथम विरोध किया था।
तथा देश में दो विधान दो निशान और दो प्रधान की व्यवस्था का विरोध करते हुए उन्होंने अपना बलिदान दिया संगोष्ठी में मंडल महामंत्री सोहन खटीक, गजेंद्र बागमार,अशोक विजयवर्गीय, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला संयोजक भागीरथ चंदेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा, किसान मोर्चा अध्यक्ष शंभू बागड़ा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रानी सिरोया, पार्षद मुकेश पालोड, गोपाल पुरबिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सोनी, बूथ अध्यक्ष राधेश्याम पुरबिया, हसमुख टेलर, मुकेश सिरोया, भगवतीलाल आचार्य,
युवा मोर्चा के गौरव दाधीच, मनीष बारेगामा, केसर सिंह सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मुखर्जी के बताए सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। संगोष्ठी में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मुखर्जी के छायाचित्र पर उसे अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। संचालन गजेंद्र बागमार ने किया तथा सोहन खटीक ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौडग़ढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
ALWAR // सॉफ्टवेयर कोर्स कर रहे युवक ने की आत्महत्या
JAIPUR // आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने पहले वीकेंड में किया धमाका