Chittorgarh//प्रश्न चिन्ह लगाते हुए अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

Chittorgarh//प्रश्न चिन्ह लगाते हुए अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

Chittorgarh
Chittorgarh

Chittorgarh//चित्तौड़गढ़ के कपासन में नेता प्रतिपक्ष कन्या देवी सोनी ने हालही में हुई निविदा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को दिया ज्ञापन

Chittorgarh//ज्ञापन में बताया कि निविदा संख्या 2024/25/5869 11/3/25 को नगरपालिका कपासन द्वारा नगर विकास हेतु 33 विकास कार्य लगभग 5 करोड़ स्वीक्रत कर निविदा जारी की उक्त निविदा ऑनलाइन होने से दिनांक 27/3/25 को दोपहर 3 बजे तक संवेदकों द्वारा भौतिक रूप से डीडी व दस्तावेज जमा करवाने थे परंतु सक्षम अधिकारी उक्त दिनांक को 3 बजे तक ऑफिस में मौजूद नहीं होने से उक्त निविदा में बाहरी एवं स्थानीय कई संवेदक भौतिक दस्तावेज जमा नहीं करवा पाए जिससे निश्चित ही पारदर्शिता में कमी प्रदर्शित हुई हे गौरतलब हे कि ठेकेदारों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला जो आम नगर में चर्चा का विषय बना हुआ हे जिससे निश्चित ही नगर पालिका की साख को बट्टा लगा हे साथ कई पत्रकारों द्वारा भी सोशल मीडिया व अखबारों में ख़बरें प्रसारित की गई जिसमें टेंडर खुलने से पहले ही किस संवेदक के क्या काम होगा जो सोशल मीडिया पर उजागर हो गया साथ ही अखबारों में भी भ्रष्टाचार की खबरे प्रसारित हुए हे जिससे नगरपालिका की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हुए हे जो लोकतंत्र के लिये उचित नहीं है सदन की प्रतिपक्ष नेता होने के नाते अधिशाषी अधिकारी से कहा कि प्रकरण का संज्ञान ले उक्त निविदा को निरस्त कर निविदाओं को पारदर्शी करवाने हेतु पुनः निविदाएं निकालकर पारदर्शीता से करवाई जाये ताकि समय पर नगर में विकास कार्य हो सके और नगरपालिका कोष का भी नुकसान न हो और नगरपालिका की साख को भी बट्टा ना लगे 

https://www.facebook.com/home.php

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/home

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *