CHITTORGARH // प्रशासन ने अवैध कोयला भट्ठियों के खिलाफ की कार्रवाई, रास्ता खोलो अभियान’ के तहत अतिक्रमणो को हटाया गया

Chittorgarh-के कपासन में प्रशासन ने अवैध कोयला भट्ठियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई। यह कार्रवाई उपखंड अधिकारी और तहसीलदार कपासन के निर्देश पर 5 मई 2025 को की गई।
नायब तहसीलदार कपासन के नेतृत्व में टीम ने दो गांव तुरकिया कला और मोतीखेड़ा में 35-35 भट्ठियों को जेसीबी की मदद से हटाया, बता दे की प्रशासन ने पहले इन भट्टियों के संचालकों को 10 दिन का नोटिस दिया था। नोटिस मिलने के बाद भी भट्ठियां नहीं हटाने पर यह कार्रवाई की गई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?next=%2F&hl=en
इसी दौरान राज्य सरकार की योजना ‘रास्ता खोलो अभियान’ के तहत कार्रवाई करते हुए तुरकिया कला से लांगच जाने वाले रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
जिससे यह मार्ग यातायात के लिए खुल गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार कमलेश कुमार कुलदीप, एसआई गोवर्धन सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक मनीष कुमार व्यास, ज्वाला प्रसाद भट्ट, पटवारी अमित काबरा, लीला जाट और पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
चित्तौडगढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
BIKANER // छत्तरगढ़ तहसील के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन