Chittaurgarh//सीकर सदर थाने में पदस्थापित कांस्टेबल अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार

Chittaurgarh//चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना पुलिस ने 520 ग्राम अवैध अफीम के साथ पुलिस कांस्टेबल को किया गिरफ्तार , जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार पुलिस टीम ने हाइवे स्थित गंगरार टोल नाके पर गाड़ियों की जांच के लिए नाकाबंदी की हुई थी
Chittaurgarh//जहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक रोडवेज बस को रोककर तलाशी ली,तो पुलिस को एक युवक संदिग्ध लगा, संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई, जिसमें उसके बैग से प्लास्टिक की थैंली में 520 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम 25 वर्षीय राकेश जाट पुत्र केसर देव रणवा बताया, जो सीकर जिले के दोद थाना क्षेत्र के फतेहपुर का निवासी है | जांच में यह सामने आया कि आरोपी वर्तमान में सीकर सदर थाने में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है |
Chittaurgarh//एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गंगरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया | पूछताछ में पाया गया कि आरोपी चित्तौड़गढ़ से ही बस में चढ़ा था | आरोपी अफीम को सप्लाई के लिए ले जा रहा था | पुलिस यह पता लगाने में जुटी कि आरोपी अफीम कहां से लाया था | कार्रवाई के दौरान गंगरार थाना अधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच , एएसआई शिवलाल , हेड कांस्टेबल युवराज सिंह , कांस्टेबल राम हंस , पृथ्वीराज, मनीराम , आदि मौजूद रहे |
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Tonk//टोक/पूजन के साथ समर्थन मूल्य पर सरसों व चना खरीद शुरु