Chithodgad//बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के कश्मोर ग्रामसभा मे बाल विवाह नही करवाने का लिया संकल्प

Chithodgad//चित्तौड़गढ़ कलक्टर के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत् कश्मोर मे आयोजित ग्राम सभा में बाल अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग एवं चाईल्ड हेल्प लाईन टीम, द्वार कश्मोर में आयोजित ग्राम सभा मे उपस्थित होकर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की जानकारी दी गई।
Chithodgad//उपस्थित ग्राम वासियों एवं स्कूल के बच्चो को बाल विवाह रोकथाम हेतु संकल्प दिलाया गया। विधार्थीयो को बाल अधिकारों, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 एवं बाल अधिकारिता विभाग देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चो के लिए संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई।
Chithodgad//कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग से लोकेश सोनी, ग्राम सचिव सुमन मारू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रिन्सिपल मदन लाल शर्मा, अनिता पालीवाल, भारती मधुबाला, कमल लखानी, चाईल्ड हेल्प लाईन टीम सुपरवाईजर राहुल सिहं एवं टीम मेम्बर ईरफान मोहम्मद एवं पारस पुबिया उपस्थित रहें।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Chithodgad//मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कपासन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Tonk//टोंक जिला कांग्रेस कमेटी टोंक द्वारा जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बेरवा के नेतृत्व में
Chithodgad//51 फीट ऊंचे रावण दहन के साथ मुला माता शक्तिपीठ का नवरात्रि मेला हुआ संपन्न