BOLLYWOOD // दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 ने भारत में नहीं, लेकिन विदेशों में मचाया धमाल; 55 करोड़ की कमाई, विवादों के बीच दिलजीत का आया बयान

दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म सरदार जी 3 27 जून को भारत को छोड़कर बाकी दुनिया में रिलीज़ हुई। अमर हुंदल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को उसके ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही कई विवादों का सामना करना पड़ा, खासकर 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम हमले के बाद, जब फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग पर सवाल उठाए गए।

हालांकि फिल्म भारत में सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन जबरदस्त रहा। कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक करीब 55 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सबसे अच्छा रिस्पॉन्स कनाडा और पाकिस्तान से देखने को मिला है।

कुछ दिन पहले दिलजीत की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें फिल्म की अंतरराष्ट्रीय सफलता और भारी भीड़ का ज़िक्र था। बताया गया कि सिर्फ दो हफ्तों में सरदार जी 3 ने 52 करोड़ की कमाई कर ली थी।
बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए गए इंटरव्यू में दिलजीत ने इन विवादों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि जब फिल्म बनाई गई थी, तब सब कुछ सामान्य था। यह फिल्म फरवरी में शूट की गई थी, लेकिन उसके बाद की घटनाएं निर्माताओं के नियंत्रण से बाहर थीं। इसी वजह से फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं करने का फैसला लिया गया।
दिलजीत ने कहा, “निर्माताओं ने काफी निवेश किया है और जब हमने यह फिल्म साइन की थी, तब सब कुछ सामान्य था। अब स्थिति हमारे हाथ में नहीं है। इसलिए अगर निर्माता इसे विदेशों में रिलीज़ कर रहे हैं, तो मैं उनका समर्थन करता हूँ।”
निर्देशक कबीर खान, जिनकी फिल्म बजरंगी भाईजान ने 10 साल पूरे किए हैं, ने भी दिलजीत का समर्थन करते हुए कहा कि अभिनेता को निशाना बनाना अनुचित है। उन्होंने इस विवाद को भारत-पाक संबंधों से जोड़ते हुए फिल्म इंडस्ट्री की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को भी रेखांकित किया। फिल्म का निर्माण गुणबीर सिंह सिद्धू, मनमोर्द सिद्धू और दिलजीत दोसांझ ने मिलकर किया है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
न्यूज़ डेस्क से तुषार शर्मा की रिपोर्ट