BOLLYWOOD // फैशन में भी मारी बाज़ी: जितेंद्र-संविका की केमिस्ट्री और नीना गुप्ता का स्वैग छाया

BOLLYWOOD – पंचायत सीजन 4 की टीम इस बार सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फैशन गेम में भी सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में सामने आए एक पिकलबॉल-थीम फोटोशूट में जितेंद्र कुमार, संविका, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक नजर आए।

BOLLYWOOD – शो के मुख्य किरदार अभिषेक और रिंकी यानी जितेंद्र और संविका ने टेनिस कोर्ट पर अपनी शानदार केमिस्ट्री से सभी का दिल जीत लिया। दोनों का स्पोर्टी आउटफिट और प्लेफुल अंदाज़ फैन्स को खूब पसंद आया। वहीं, नीना गुप्ता ने अपने ट्रेंडी लुक से यह साबित किया कि उम्र महज एक नंबर है। उन्होंने प्लेटेड स्कर्ट और रैकेट के साथ ‘मंजू देवी’ को एक बिल्कुल नया अंदाज़ दिया।

क्रांति देवी यानी सुनीता राजवार का देसी स्वैग भी किसी से कम नहीं रहा। उनका गॉगल्स और यूनिक हेयरस्टाइल वाला लुक सबका ध्यान खींचने में सफल रहा। इस ग्लैमरस फोटोशूट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने मजेदार रिएक्शन्स दिए। किसी ने इसे “पंचायत वुडस्टॉक” कहा तो किसी ने “मंजू देवी का स्टाइल गेम” की तारीफ की।
सीजन 4 की कहानी फिर से फुलेरा गांव के सामाजिक और राजनीतिक रंगों को गहराई से उकेरती है। चंदन कुमार द्वारा लिखित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित इस शो ने फिर एक बार अपने किरदारों के ज़रिए गांव की जिंदगी की सच्चाई और व्यंग्य को बेहद सादगी से सामने रखा है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
न्यूज़ डेस्क तुषार शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER // ढाणी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने चोरी, पड़ोसी पर जताया शक