Bikaner//भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव परशुराम भवन में धूमधाम से मनाया गया

Bikaner//वरिष्ठजन एवं समाज बंधुओं ने की महाआरती
Bikaner//भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव मंगलवार को परशुराम भवन में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के विधिवत पूजन से हुई, जिसके पश्चात महाआरती की गई और प्रसाद का भोग लगाया गया।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से वरिष्ठ आदरणीय जुगल किशोर शर्मा, सुशील शर्मा, जगदीश शर्मा, आनंदमल उपाध्याय, नेमीचंद उपाध्याय, डूंगरमल उपाध्याय, रामदेव शर्मा, पत्रकार रघुवीर शर्मा, पत्रकार राजेश पारीक, विमल पारीक, मुकेश शर्मा, बजरंग शर्मा, दिनेश शर्मा, पंडित तिलकधारी रंगा, हितेश उपाध्याय, नेमीचंद शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।सभी ने भगवान परशुराम की महाआरती में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ लिया। भगवान श्री परशुराम के जयकारों से परिसर गुंजायमान हो उठा। आयोजन समिति ने समाज बंधुओं का आभार जताया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Alwar//पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार को अलवर शहर का बाजार पूरी तरह बंद रहा।