Bikaner// 10 वर्षीय बालक सहित 3 जनों का अपहरण कर मांगी थी 15 लाख की फिरौती, तीनों आरोपी पुलिस ने धरे

बीकानेर पुलिस का एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश में अपराधो पर लिया एक्शन, एसपी के निर्देश में श्रीडूंगरगढ पुलिस ने अपहरणो करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार , आरोपी 10 वर्षीय बालक सहित 3 जनों का अपहरण कर 15 लाख की फिरौती मांगी थी जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
मामला श्रीडूंगरगढ पुलिस थाना क्षेत्र के बिग्गा गांव में स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर फिल्मी स्टाईल में बालक का अपहरण किया था , बालक नोखा के सुरपुरा निवासी सुंदरलाल पुत्र मालचंद ब्राह्मण, 10 वर्षीय पुत्र पीयूष और नोखा निवासी भागीरथ पुत्र गोपीकिशन का अपहरण किया था , अपहरणकर्ता बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार थे जिन्होंने स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर फिल्मी स्टाईल में बालक का अपहरण किया था
बता दे की इस मामले की करवाई श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर की थी, सेरूणा थाना पुलिस के साथ अलग-अलग टीमें बनाकर पड़ताल की , पुलिस ने एक हिस्ट्रीशिटर सहित तीनों आरोपीयो को गिरफ्तार किया, आरोपी कन्हैयालाल पुत्र नानूराम उर्फ राजेन्द्र प्रसाद ब्राह्मण जिसकी उम्र 30 साल है निवासी हेमासर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर का था , रामस्वरूप गाट (हिस्ट्रीशीटर नापासर) पुत्र लिछुराम जाति जाट निवासी तेजरासर पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर और मोहित पुत्र एकानंद जाट उम्र 22 साल निवासी तेजरासर पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर को किया गिरफ्तार, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है
बीकानेर से शिव तावनिया की रिपोर्ट