Bikaner// एरिया डोमिनेशन कार्यवाही, बीकानेर रेंज में पकड़े गए 134 अपराधी, 872 पुलिसकर्मियों की 186 टीमों ने 825 जगह दबिश देकर की कार्यवाही

बीकानेर रेंज में वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही, रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में बीकानेर, श्रीगंगानगर, और चूरू जिलों में चलाया एक दिवसीय अभियान,
872 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 186 टीमों द्वारा कुल 825 स्थानों पर दी गई दबिश,
एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान कुल 134 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही,
70.33 किग्रा डोडा पोस्त, 26 ग्राम गांजा, 9.94 ग्राम स्मैक के साथ 12 अपराधियों को 9 एनडीपीएस के मामलों में किया गिरफ्तार,
75 लीटर अंग्रेजी शराब, 16.390 लीटर देशी शराब, 13 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 7 आबकारी अधिनियम के प्रकरण किये दर्ज,
3310 रूपये जूआ राशि बरामद कर 3 मामलों में 3 जनों को भी किया गिरफ्तार,
जघन्य अपराधों में वान्छित 04 अपराधियों सहित अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 04 वांछित अपराधियों को भी किया गिरफ्तार,
38 स्थाई वारन्टी / उद्घोषित अपराधी / मफरूर / गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े,
सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा, शांति भंग, शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करने व नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े गए 65 अपराधी, हालांकि हनुमानगढ़ जिले में किसान आंदोलन की गतिविधियों के कारण अभियान टाला, रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने दी कार्यवाही की जानकारी
बीकानेर से शिव प्रसाद की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/