Bikaner// शिक्षा मंत्री शनिवार को आएंगे नोखा, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार दोपहर 4 बजे बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र पहुंचेंगे। दिलावर सायं 5 बजे पांचू में निर्माणाधीन गौ सेवासंत श्री पदमाराम कुलरिया राजकीय बालिका (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, पदम लाइब्रेरी एवं पदम मेमोरियल का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात सायं 7 बजे कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।
बीकानेर से शिव तावनिया की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/