Bikaner// 5 हजार का इनामी तस्कर अशोक भादू चढ़ा देशनोक पुलिस के हत्थे

बीकानेर पुलिस के एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया , पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर चौकसी बरत रही है , इस अभियान के अंतगर्त बीकानेर जिले की देशनोक पुलिस को सफलता मिली , देशनोक पुलिस ने NDPS एक्ट में वांछित 5 हजार का इनामी तस्कर अशोक भादू को गिरफ्तार किया ,
देशनोक SHO सुमन शेखावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया , SHO सुमन शेखावत की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी को गिरफ्तार किया , पुलिस कई मामलों पर गिरफ्तार आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही
बीकानेर से शिव तावनिया की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/