BIKANER // सीथल गांव में भक्ति और उत्साह से निकली श्री हिंगलाज माता की शोभायात्रा

आज सीथल गांव में आस्था और परंपरा का भव्य संगम देखने को मिला, जब श्री करणी माता मंदिर से श्री हिंगलाज माता मंदिर तक दसवीं वार्षिक शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर गांव के नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
भाजपा नेता डूंगरदान बीठु ने जानकारी दी कि यह लगातार दसवीं भव्य शोभायात्रा रही, जो पूरे गांव को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गई।
गांव के नवयुवक मंडल ने बीते 7 दिनों से पैदल श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्य किए — जल, भोजन, विश्राम आदि की व्यवस्थाएँ कीं और आज प्रसाद का भोग भी लगाया गया।
इस पुनीत अवसर पर पूर्व सरपंच शशि किरण एवं डॉ. कुलदीप सिंह बीठु के सान्निध्य में आयोजन सफल रहा।
कार्यक्रम में गांव के सभी युवाओं का विशेष उत्साह, समर्पण और सहयोग देखने को मिला।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट