BIKANER // लूणकरणसर में अंबेडकर हॉस्टल का शिलान्यास

मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल (केन्द्रीय कानून मंत्री) हॉस्टल ने “बाबा साहेब के सपनों को आगे बढ़ाने वाला कार्य” बताया, गीत प्रस्तुत किया: “बाबा ने संविधान बनाकर देश का मान बढ़ाया है”, बाबा साहेब के नारे “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” का महत्व बताया, संविधान की ताकत और देश की स्थिरता पर प्रकाश डाला, केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, पंच तीर्थ योजना, उज्ज्वला योजना , खाद्य मंत्री सुमित गोदारा की ने घोषणा की,
हॉस्टल परिसर में ₹20 लाख की लागत से बाबा साहेब की मूर्ति लगेगी, विकास कार्यों की घोषणाएं, कंवरसेन लिफ्ट नहर में खाला निर्माण , नई सड़क (कुजटी से पीपेरां) (72 किमी लंबी, 30 फीट चौड़ी और उप जिला अस्पताल का शिलान्यास साथ में नारा दिया शिक्षित लूणकरणसर – विकसित लूणकरणसर”
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट