BIKANER // एनडीपीएस एक्ट में ट्रक ड्राइवर और नाबालिग दस्तयाब

नापासर पुलिस की अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट में स्टील की कोठिया भरे ट्रक से 35 किलो डोडा पाउडर बरामद, इस दौरान एक ट्रक ड्राइवर व नाबालिग युवक को दस्तयाब किया है,
नापासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को गंगाशहर सब इंस्पेक्टर मोनिका के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक स्टील की कोठियों से भरे ट्रक को पकड़ा है,जिसमें 35 किलो डोडा पाउडर पकड़ा है गंगाशहर थाने की सब इंस्पेक्टर मोनिका ने मुखबिर की सूचना पर भारतमाला सड़क पर जोधपुर से हनुमानगढ़ जा रहे एक मिनी ट्रक को रोककर जांच शुरू की है,
जांच के दौरान ट्रक में स्टील की कोठियां दिखाई दी, जिस पर संदेह होने पर वाहन को नापासर थाने लाकर विस्तृत जांच की गई। प्राथमिक जांच में ट्रक में पिसा हुआ 35 किलो डोडा पाउडर भरा होने की पुष्टि हुई है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक चालक के साथ एक नाबालिग युवक को भी दस्तयाब किया है। ट्रक खाली होने के बाद बरामद मादक पदार्थ का वजन 35 किलो हुआ है, सब इंस्पेक्टर मोनिका सिंह ने पुष्टि की है कि ट्रक में 35 किलो डोडा पाउडर मिला है।पुलिस इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट
JAIPUR // श्याम नगर हुक्का बार पर पुलिस कार्रवाई
NAGAUR // मकराना: पुलिस कांस्टेबल द्वारा महिला से मारपीट का वीडियो वायरल
SAWAI-MADHOPUR // स्कूल भवन का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे