BIKANER // बीकानेर के नापासर में जलभराव से बेहाल जनता, शव यात्रा भी गंदे पानी में फंसी – नगर पालिका पर उठे सवाल

आज हम आपको दिखाएंगे एक ऐसी शर्मनाक तस्वीर, जो न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि इंसानियत को भी झकझोर कर रख देती है। राजस्थान के नापासर कस्बे के देशनोक बाईपास से एक शव यात्रा गुज़र रही थी, लेकिन नापासर नगर पालिका की लापरवाही के चलते ये यात्रा सड़क पर नहीं, बल्कि गंदे पानी में डूबी हुई दिखाई दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जलभराव की समस्या को कई बार नगर पालिका के सामने उठाया गया, लेकिन हर बार आश्वासन मिला, समाधान नहीं। बारिश के बाद जलनिकासी का कोई इंतज़ाम न होने से सड़कें दरिया बन चुकी हैं – और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। नगर पालिका और सरकार की संवेदनशीलता किस परकार नजर आ रहे हैए आप स्वयं देख पा रहे है।
इस दृश्य ने एक बार फिर प्रशासन की संवेदनहीनता को सामने ला दिया है। यह केवल जलभराव की समस्या नहीं, बल्कि नागरिकों की गरिमा, स्वास्थ्य और भावनाओं का सीधा अपमान है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट
DHOLPUR // धौलपुर में पुलिस का पैदल गश्त, अपराधियों को चेतावनी और जनता को भरोसा