BIKANER // सिद्धि विनायक मंदिर में 1008 लड्डुओं का भोग, भक्तों की उमड़ी भीड़

बीकानेर के नापासर में गणेश चतुर्थी के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. पूरे मंदिर परिसर में दिनभर भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

नापासर के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही।मुख्य पुजारी महादेव पारीक के नेतृत्व में मुख्य जजमान गोपी किशन लखानी ने अपनी पत्नी के साथ विधि विधान से दुग्धाभिषेक किया और भगवान गणेश को 1008 लड्डुओं का भोग अर्पित किया।मंदिर को दूधिया रोशनी और फूलों से आकर्षक सजावट दी गई, जिसका मनमोहक स्वरूप भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहा था।

इस अवसर पर रामस्नेही संप्रदाय के महंत क्षमाराम जी महाराज भी अपने अनुयायियों के साथ पहुंचे और गणपति बप्पा के दर्शन किए। महंत जी ने भारत की उन्नति और विश्व शांति की कामना की। गणेश चतुर्थी पर सिद्धि विनायक मंदिर में आस्था और श्रद्धा का संगम देखने को मिला भक्तों ने बप्पा से सुख-समृद्धि और मंगल कामनाओं की प्रार्थना की।”
मंदिर समिति के राधे व्यास ने बताया नापासर के विद्वान पंडित संजय ओझा, कैलाश पारीक जय प्रकाश तिवाड़ी,महेश जोशी,के मंत्रोचारण से पूरा मंदिर गूंज उठा, शाम को मंदिर में मेला भरा गया, महिला पुरुष की हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट
TONK // सांखना पंचायत में सामुदायिक भवन और वाचनालय का लोकार्पण