BIKANER // आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर पर इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की

बीकानेर के आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर अस्पताल पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। सुरजनसर निवासी 45 वर्षीय रामेश्वरलाल गोदारा की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर बीएल स्वामी पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की जान गई।

गुस्साए परिजन अस्पताल में मौजूद रहकर न्याय की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल खुलेआम लूट करता है और ऐसे में आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर का लाइसेंस तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए। साथ ही डॉक्टर बीएल स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी उठाई गई है। परिजनों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट