BIKANER // बारिश से बेहाल नापासर, ड्रेनेज व्यवस्था फेल

BIKANER

BIKANER // नापासर में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नगर पालिका बनने के बाद भी नहीं सुधरे हालात

BIKANER
BIKANER

नापासर कस्बे में दो दिनों से जारी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। शनिवार दिन में हुई बरसात के बाद रविवार सुबह करीब 9:30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई, जिससे कस्बे की गलियों और सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगा।

नगर पालिका बनने के बावजूद कस्बे की ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी है। बारिश का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं होने से हर बार की तरह गलियों और बाजारों में जलभराव हो गया। दुकानदारों और व्यापारियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं, वहीं वाहन चालकों को भी आवागमन में कठिनाई हुई।

BIKANER
BIKANER

स्थानीय लोगों का कहना है कि नापासर में यह समस्या कोई नई नहीं है। पिछले 50 वर्षों से हर बारिश में यही हालात बनते आ रहे हैं। बरसात का नाम आते ही लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। रविवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने स्थिति और गंभीर बना दी है।

https://x.com/rajsthan15735

कस्बे में जगह-जगह जमा पानी के कारण लोगों के घरों और दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। फिलहाल पानी की निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आ रही है और हालात यह हैं कि नापासर में बरसात लोगों के लिए राहत नहीं बल्कि मुसीबत बन गई है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

BANSWARA // माही बांध खुलने से संगमेश्वर महादेव मंदिर डूबा

SAWAI MADHOPUR // बनास नदी उफान पर, पुल डूबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *