BIKANER // नापासर में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नगर पालिका बनने के बाद भी नहीं सुधरे हालात

नापासर कस्बे में दो दिनों से जारी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। शनिवार दिन में हुई बरसात के बाद रविवार सुबह करीब 9:30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई, जिससे कस्बे की गलियों और सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगा।
नगर पालिका बनने के बावजूद कस्बे की ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी है। बारिश का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं होने से हर बार की तरह गलियों और बाजारों में जलभराव हो गया। दुकानदारों और व्यापारियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं, वहीं वाहन चालकों को भी आवागमन में कठिनाई हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नापासर में यह समस्या कोई नई नहीं है। पिछले 50 वर्षों से हर बारिश में यही हालात बनते आ रहे हैं। बरसात का नाम आते ही लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। रविवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने स्थिति और गंभीर बना दी है।
कस्बे में जगह-जगह जमा पानी के कारण लोगों के घरों और दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। फिलहाल पानी की निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आ रही है और हालात यह हैं कि नापासर में बरसात लोगों के लिए राहत नहीं बल्कि मुसीबत बन गई है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/