BIKANER // बीकानेर के नापासर में छोटी गाड़ियों को टोल पर बड़ी मिली राहत

बीकानेर के नापासर में छोटी गाड़ियों को टोल पर बड़ी राहत मिली है। वही गाढ़वाला स्थित स्टेट हाइवे-20B टोल नाके पर गाड़ी यूनियन और टोल अधिकारियों के बीच शुक्रवार को वार्ता हुई। सीथल सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट गणेश दान बिठू के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारियों व गाड़ी मालिकों ने विरोध दर्ज करवाया, जिसके बाद सहमति बनी कि नापासर की छोटी निजी गाड़ियों के लिए अब मासिक पास जारी किए जाएंगे। टोल मैनेजर पवन कुमार जानू ने बताया कि 300 रुपये में पास बन सकेगा।

इसके लिए गाड़ी पर फास्टेग अनिवार्य होगा और गाड़ी नंबर, आधार कार्ड तथा आरसी की प्रति जमा करनी होगी। पास महीने की किसी भी तारीख को बनवाया जा सकता है, लेकिन यह सिर्फ उसी महीने की अंतिम तारीख तक ही मान्य रहेगा। पासधारक गाड़ी चालक दिन में कितनी भी बार टोल पार कर सकेगा।
लोड बॉडी गाड़ियों के लिए भी पास की सुविधा मिलेगी, लेकिन इनमें एक महीने में केवल 50 चक्कर ही शामिल होंगे। अतिरिक्त चक्कर के लिए अलग शुल्क देना होगा। वार्ता में यूनियन की ओर से एडवोकेट गणेश दान बिठू सहित दर्जनों पदाधिकारी और गाड़ी मालिक मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट