BIKANER // लूणकरणसर रेलवे फाटक पर अज्ञात युवक ने की जान देने की कोशिश, शव टाइगर फोर्स ने निकाला

बीकानेर के लूणकरणसर में शाम 06:35 पर रेलवे फाटक पर अज्ञात युवक ने भाग कर रेल गाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार महिपाल सिंह राठौड़ को सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचे।

लूणकरणसर पुलिस व टाइगर फोर्स के राजू कायल, कन्हैयालाल तावनियाँ, प्रभु नाथ, मनोज माली ने शव को रेल गाड़ी के नीचे से निकाल कर रेल को रवाना करवाया शव को टाइगर फोर्स की एम्बुलेंस से लूणकरणसर मोर्चरी में रखवाया है पुलिस घटना की जांच का रही है।।शव की अभी तक पहचान नहीं हुई है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में स्कोर्पियो से कुचलने वाले आरोपी को मुरलीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार