BIKANER // लूणकरणसर में सड़क पर लठबाज़ी! दो पड़ोसी परिवारों की पुरानी रंजिश में चले डंडे, पुलिस की सख्ती के बाद कान पकड़ माफ़ी

बीकानेर जिले के लूणकरणसर के वार्ड नंबर 10 में दो पड़ोसी परिवारों के बीच चली आ रही आपसी रंजिश मंगलवार को अचानक सड़क पर उतर आई। इस दौरान दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले, कुछ ही देर में पूरा इलाका अखाड़ा बन गया। सतीश विश्नोई और मदनलाल स्वामी नामक पड़ोसियों के बीच यह तनातनी पहले भी चर्चा में रही थी। लेकिन इस बार मामला हाथापाई और लठबाज़ी तक पहुंच गई।

झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। लोगो के मुताबिक नशे को लेकर लड़ाई हुई । लेकिन मामला कुछ और निकला, क्योंकि नशे के खिलाफ तो सख्त कार्रवाई के लिए कैबिनेट मंत्रीका सख्त निर्देश है। जब पुलिस की नजर पकड़ी, तो लूणकरणसर थाना प्रभारी गणेश कुमार तुरंत हरकत में आए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
थाना प्रभारी गणेश कुमार ने स्पष्ट कहा कि इलाके में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं। जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा, उसकी परेड ऐसे ही निकाली जाएगी। पुलिस की सख्ती के बाद कान पकड़ माफी मांगते हुए बदमाशों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
JAIPUR // ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब हर घर तिरंगा अभियान, BJP निकालेगी तिरंगा यात्रा
BIKANER // अवैध बजरी खनन पर 16.85 करोड़ का जुर्माना, खातेदारों पर कार्रवाई