Bikaner// मंत्री सुमित गोदारा ने नापासर नगर पालिका में 7.35 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का किया शिलान्यास

bikaner

Bikaner// मंत्री सुमित गोदारा ने नापासर नगर पालिका में 7.35 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का किया शिलान्यास

bikaner
bikaner

बीकानेर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने नापासर में शनिवार को करीब 8 करोड रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। नापासर के मुख्य बाजार स्थित नेताजी मूर्ति के पास शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने नापासर से रामसर तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर यह सड़क स्वीकृत करवा प्राथमिकता से निर्माण कार्य आरंभ किया गया है। इस पर 6 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत आएगी। गोदारा ने श्री राम जी कुएं से देशनोक बाईपास तक 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण और नगरीय निकाय क्षेत्र के ढांचागत विकास की मजबूती में सड़कों की अहम भूमिका को देखते हुए यहां 7 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से इन सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। नगर पालिका के विकास के लिए अब तक 9 करोड़ 12 लाख रुपए से अधिक की लागत के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से कई कार्य प्रारम्भ करवा दिए गए हैं, बकाया कार्य जल्दी शुरु करवाए जाएंगे।

गोदारा ने नापासर में प्रथम एवं द्वितीय जीएसएस में क्रमशः 5-5 मेगा वोल्ट एम्पीयर की क्षमता वृद्धि के ट्रांसफार्मर का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नगर पालिकाओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सुनियोजित और समयबद्ध विकास के लिए रणनीतिक रूप से कार्य कर रही है। आवश्यकता के अनुसार प्राथमिकता से काम स्वीकृत किए गए हैं इस अवसर पर पीएचईडी के अधिशासी अभियंता गिरधारी सियाग, सहायक अभियंता ओम जाखड़, कनिष्ठ अभियंता रविंद्र चौधरी तथा निखिल आचार्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कमल कुमार खत्री, सहायक अभियंता संजू , जसवंत दैया, डूंगर दान बिठ्ठू, मनोज स्वामी, मुरली भारती, बसंत स्वामी, शिवदयाल नाई, बजरंग भारती,सहित बड़ी संख्या मै वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे गोदारा ने बताया कि नगर पालिका में विधायक निधि से 43.30 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 9 लाख 90 हजार रुपए की लागत से कुम्भार समाज का सर्व समाज सामुदायिक भवन, सर्वे समाज बिश्नोई समाज श्मशान भूमि की चारदीवारी पर 4.95 लाख, चुंगी चौकी के पास यात्री बस स्टैंड कार्य पर 4.50 लाख , मुख्य बाजार में शौचालय निर्माण पर 9.95 लाख, राजीव गांधी स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट पर 7 लाख तथा आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में कंप्यूटर लैब हेतु 7 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वोल्टेज उतार चढ़ाव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए नये ट्रांसफार्मर लगवाए जा रहे हैं।

 

इसके तहत जसनाथ जी की बाडी, बिच्छू जी कारखाना, नेहरु चौक, गोयल मोहल्ला, लक्ष्मी पैलेस गोयल मोहल्ला, हरिरामपुरा में 100 – 100 केवी क्षमता के तथा खेतवाल जी के मंदिर के पास 63 केवी क्षमता के नये ट्रांसफार्मर स्वीकृत किए गए हैं। नगरपालिका में स्वीकृत अन्य सड़कों में हास्पीटल चौराहे से हरिजन मोहल्ला होते हुए सीथल रोड़, एसबीआई बैंक चौराहे से पाबूजी मंदिर होते हुए 1.5 किलोमीटर लंबाई में रामसर रोड़ का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है ।जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा भार्गव मोहल्ला, एससी बस्ती में ओएचएसआर में पाइपलाइन, जल हौद , पंप हाउस निर्माण के कार्य करवाये जा रहे हैं। इस कार्य 94.11 लाख रुपए की लागत आएगी। इसकी अतिरिक्त एक ट्यूबवेल निर्मित करवा दिया गया है तथा दो नये ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं।
गोदारा ने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से नगरपालिका वासियों को सुगम आवागमन सुविधा के साथ, पानी ,बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं से निजात मिल सकेगी।

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *