BIKANER // राजस्थान किसान आयोग का बीकानेर में संवाद, किसानों के सुझावों पर गंभीरता से होगा काम: सीआर चौधरी

बीकानेर में 5 अगस्त को राजस्थान किसान आयोग द्वारा जिला स्तरीय कृषक संवाद कार्यक्रम मंगलवार को राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित हुआ। इससे पूर्व जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक विश्वविद्यालय के कौशल विकास केन्द्र में आयोजित हुई।

कृषक संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी थे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं और आवश्यकताओं को जानने, सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देने तथा किसानों के फीडबैक के अनुसार भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आयोग द्वारा यह संवाद किए जा रहे हैं। अब तक 12-13 जिलों में यह संवाद हुए हैं। उन्होंने कहा कि संवाद के दौरान किसानों द्वारा प्राप्त प्रत्येक सुझाव पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा।

केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार कृषि और कृषक कल्याण के लिए पूर्णतया कृत संकल्प है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव, राजुवास के प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. आर के धूड़िया ने भी विचार व्यक्त किए।

इस दौरान संयुक्त निदेशक (उद्यान) दयाशंकर शर्मा, निदेशक (अनुसंधान) विजय कुमार, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एच एल देशवाल, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन दयानंद सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा मदनलाल, उपनिदेशक (उद्यान) रेणु वर्मा, कृषि अधिकारी रामनिवास गोदारा, ममता कुमारी, कविता गुप्ता, रमेश भाम्भू, धन्ना राम बेरड़, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, डेयरी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उद्यान विभाग के सहायक निदेशक श्री मुकेश गहलोत ने किया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट