BIKANER // किसान आयोग अध्यक्ष C.R चौधरी किसानों से करेंगे संवाद।

BIKANER – बीकानेर में 4 अगस्त को राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष C.R चौधरी मंगलवार को जिले के कृषकों, नवाचारी प्रगतिशील उद्यानिकी किसानों, पशुपालकों, मतस्य पालकों, कुक्कुट पालकों एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स से संवाद करेंगें। चौधरी इनकी समस्याओं की जानकारी लेंगे एवं सुझाव प्राप्त करेंगे। तथा कृषि एवं संबंद्ध विभागों की प्रगति-उपलब्धियों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में प्रातः 10 बजे से विश्वविद्यालय के स्किल डेवलपमेंट सेंटर में समीक्षा बैठक और दोपहर 12 बजे से राजुवास सभागार में जिला स्तरीय कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कृषक संवाद कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कृषक संवाद कार्यक्रम में लगभग 200 नवाचारी, प्रगतिशील कृषकों, पशुपालकों, मतस्यपालकों, कुक्कुटपालकों, मंडी श्रमिकों, किसान संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स को उद्यानिकी, पशुपालन, मतस्य, बीज निगम आदि संबंद्ध विभागों के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। कृषि संवाद कार्यक्रम व समीक्षा बैठक में कृषि, उद्यान, आत्मा, सहकारिता, पशुपालन, डेयरी, राजुवास व कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारी गण व विभागीय अधिकारी भाग लेंगे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश