BIKANER // रंग, रक्षाबंधन और रचनात्मकता, सब कुछ एक जगह

BIKANER // संभागीय आयुक्त ने किया रक्षाबंधन मेले का उद्घाटन, 65 स्टॉल में सजी बीकानेर की हस्तशिल्प कला

BIKANER
BIKANER

बीकानेर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने शुक्रवार को ग्रामीण हाट में रक्षाबंधन मेले और एनएलसी इंडिया द्वारा सीएसआर फंड से यहां बनाई गई आधारभूत संरचनाओं का उद्घाटन किया। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान व जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्षाबंधन मेला 07 अगस्त तक चलेगा।

BIKANER
BIKANER

संभागीय आयुक्त ने मेले के उद्घाटन के बाद मेले में लगाई गई सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और स्टॉल लगाने वालों की हौसला अफजाई की मेले में विभिन्न उत्पादों की कुल 65 स्टॉल लगाई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेले में विभिन्न उत्पादों की कुल 65 स्टॉल लगाई गई है। जिन पर बीकानेर संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पाद, राखियाँ, कॉरपेट, कालीन, पायदान, हैण्डीक्राफट, हैंडमेड ज्वैलरी, लेदर प्रोडक्टस, बेकरी उत्पाद, कशीदाकारी, नमकीन, वूलन उत्पाद, गारमेंटस, उस्ता कला, जटिल कढ़ाई वाले वस्त्र, उत्तम मिट्टी के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशी, धातु का कार्य, जीवंत पेंटिंग्स एवं कलाकृतियां इत्यादि का प्रदर्शन एवं विपणन किया गया है।

इस अवसर पर एनएलसी इंडिया लिमिटेड बरसिंहसर के कार्यकारी निदेशक एस.विजयकुमार, मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन डॉ एस.चंद्रशेखर, अतिरिक्त महाप्रबंधक सोलर परियोजना आलोक डांगी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, जिला उद्योग अधिकारी सोहन लाल जाट, प्रशासनिक अधिकारी शेर सिंह तंवर, रवीन्द्र कुमार स्वामी, उद्योग विभाग मेला प्रभारी रवि कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

TONK // झालावाड़ हादसे को लेकर निवाई में प्रदर्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *