BIKANER // प्रसार व निर्विकल्प फाउंडेशन का राज्य स्तरीय ‘युवा संकल्प’ अभियान श्रीगंगानगर से होगा शुरू
बीकानेर में 1 अगस्त को प्रसार और निर्विकल्प फाउण्डेशन का राज्य स्तरीय ‘युवा संकल्प’ अभियान का उद्घाटन शनिवार को श्रीगंगानगर के टांटिया विश्वविद्यालय में प्रातः 11.15 बजे होगा। इस दौरान युवाओं को केन्द्र व राज्य सरकार की युवा कल्याण की योजनाओं, कॅरियर काउंसलिंग, वित्तीय निवेश तथा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया जाएगा।

प्रसार के अध्यक्ष डॉ. हरि शंकर आचार्य ने बताया कि अभियान के दौरान युवाओं को रोजगार, अनुजा निगम, उद्योग एवं वाणिज्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बैंकिंग, आरसेटी, आरएसएलडीसी तथा बैंकिंग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान का पहला चरण ग्यारह जिलों में होगा। इसके लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। निर्विकल्प फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। युवाओं को कॅरियर चुनने के विकल्पों के बारे में बताया जाएगा।
साथ ही उनकी जिज्ञासाओं के जवाब दिए जाएंगे। श्रीगंगानगर मे होने वोल कार्यक्रम के दौरान युवा एंतरप्रेन्योर सुमति सुराणा द्वारा वित्तीय निवेश तथा शरद दत्ता आचार्य द्वारा सोलर के क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में बताया जाएगा।
बीकानेर से शिव तवनिया की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
TONK // निवाई में बस हादसा, सिपाही गजेंद्र ने बचाई जानें
BIKANER // डूंगर कॉलेज में राजनीति विज्ञान परिषद का पौधारोपण