BIKANER // खेजड़ी की अवैध कटाई रोकने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया

BIKANER – राज्य वृक्ष खेजड़ी की अवैध कटाई रोकने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बरजू गांव निवासी जुल्फकार पुत्र रबनवाज (उम्र 32 वर्ष) की रिपोर्ट पर पुलिस थाना छत्तरगढ़ में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई की रात लगभग 2 बजे जुल्फकार अपने साथियों रहमान, इमरान, इसाक और मुस्तफा के साथ बोलेरो (RJ 07 UB 2392) में सवार होकर जब अवाडा ग्रुप सोलर प्लांट के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि करीब 20-25 लोग खेजड़ी के पेड़ काट रहे हैं।
जुल्फकार ने जब विरोध किया तो आरोपी मोफीजुला पुत्र हाजी खां, आशिक पुत्र सतार खां, फारुक, मारम सहित अन्य ने अपनी कैम्पर (RJ 19 GG 7000) और पिकअप (RJ 07 GB 2880) से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और धारदार हथियारों व लाठियों से हमला कर दिया।

हमले में रहमान को गंभीर चोट आई है, उसके मुंह पर 20 से अधिक टांके आए हैं। अन्य सभी को भी चोटें लगी हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मम्मी खां, तुलछाराम, ओमप्रकाश व किशोर मौके पर पहुंचे और हमलावरों से घायलों को बचाया। आरोपी घटनास्थल पर कैम्पर छोड़कर पिकअप से फरार हो गए। मोफीजुला अपना मोबाइल वहीं छोड़ गया, घटना के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि वे खेजड़ी काटना नहीं छोड़ेगे और जो भी रोकेगा, उसे जान से मार देंगे।
जुल्फकार ने बताया कि आरोपित लगातार वन संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं और विरोध करने वालों पर हमले कर रहे हैं, पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 115(2), 126(2), 351(2), 351(3), 191(2), 189(2) के तहत दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल योगेंद्र को सौंपी गई है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BANSWARA // गढ़ी में 296 बीएलओ का प्रशिक्षण सम्पन्न