BIKANER // विधायक निधि सहित अन्य मद के कार्यों का किया निरीक्षण

BIKANER // नापासर को बनाएंगे साफ सुथरा और स्वच्छ, मंत्री श्री गोदारा के निर्देश अनुसार चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

BIKANER
BIKANER

BIKANER – बीकानेर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार गठित विभिन्न टीमों ने बुधवार को नापासर नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े सहित विधायक निधि और अन्य मदों से प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। खाद्य मंत्री के बीकानेर कार्यालय प्रभारी कृष्ण पारीक ने बताया कि नापासर नगरपालिका क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने तथा कस्बे को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। खाद्य मंत्री के निर्देशानुसार आने वाले 10 दिनों में नगरीय क्षेत्र को पूर्णतया साफ सुथरा बनाया जाएगा। इसके मध्यनजर बुधवार को टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों की सफाई, स्ट्रीट लाइटें तथा शौचालयों के रखरखाव का अवलोकन किया गया। पारीक ने बताया कि इस दौरान राजीव गांधी स्टेडियम में विधायक निधि से 35 लाख रुपए की लागत से प्रगतिरत कार्यों का अवलोकन किया गया। विधायक निधि द्वारा यहां पार्क विकसित करने के साथ बैडमिंटन कोर्ट की मरम्मत सहित अन्य कार्य किया जा रहे हैं। वहीं मुख्य बाजार में बन रहे सार्वजनिक शौचालय और कुम्हार समाज के सामुदायिक भवन कार्य का अवलोकन भी किया।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नापासर के मुख्य बाजार में विद्युत आपूर्ति के लिए चल रहे अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य का अवलोकन भी किया गया। पारीक ने बताया कि मंत्री गोदारा के निर्देशानुसार हो रहे इन कार्यों का आमजन को भरपूर लाभ मिलेगा। टीमों द्वारा निरीक्षण के पश्चात कार्यों की समीक्षा की गई तथा इनके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक फीडबैक दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पेयजल से जुड़े कार्यों को भी देखा।

BIKANER –  मंत्री गोदारा के प्रयासों से कस्बे की आधारभूत सुविधाओं में विस्तार हुआ है। आने वाले दिनों में क्षेत्र को और अधिक सौगातें दी जाएंगी। इस दौरान रामरतन सुथार, दीनदयाल भाटी, जसवंत दैया, राजाराम ओझा, सोहन गोदारा, चंपालाल पारीक, भंवर ढाका , बुलाकी पारीक, डूंगरदान बिट्ठू , मांगीलाल मांगर, श्याम माली, गोपी सोनी, प्रकाश पारीक, शिव भादू, प्रेमसिंह राजपूत , मनोज स्वामी, शिवदयाल नाई, हरीकिशन दैया, कालू सुथार, लूणाराम भार्गव, विमल लदड़, नंदकिशोर व्यास, सुशील भार्गव, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता हर्षित बशीर, विधुत विभाग के एईएन कपिल गुप्ता आदि मौजूद रहे,

https://x.com/home

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en

बीकानेर से शिव तवनिया की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर पुलिस ने ब्लाइंड केस का किया खुलासा

DHOLPUR // कांग्रेस सेवादल संगठन की प्रदेश कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *