BIKANER // बरजू गांव में खेजड़ी कटाई पर तनाव, रात में भिड़े लोग गाड़ियों से टक्कर और तोड़फोड़, कार्रवाई की उठी मांग

खबर बीकानेर से है जहाँ खाजूवाला क्षेत्र के बरजू में खेजड़ी कटाई करने पहुंचे लोग व स्थानीय पर्यावरण प्रेमी हुए आमने-सामने। दोनों पक्ष के लोगो ने गाड़ियों से एक दूसरे को टक्कर मारी, वहां तोड़े।

बता दे की यह घटना रात 2 बजे की बताई जा रही जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है वही पर्यावरण प्रेमी व स्थानीय लोग लगातार जिला प्रशासन, वन विभाग व पुलिस से खेजड़ी काटने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट