BIKANER // संपर्क पोर्टल पर निस्तारण का समय घटकर 14 दिन हुआ

BIKANER

BIKANER // बीकानेर में ADM सिटी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, लंबित परिवेदनाओं की संख्या में भी आई कमी

BIKANER
BIKANER

संपर्क पोर्टल पर अपलोड प्रकरणों की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। एडीएम सिटी ने बताया कि जुलाई माह में संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण समय 23 दिन से घटकर 14 दिन हो गया है। जून माह में यह समय 23 दिन और मई माह में 30 दिन था।

BIKANER
BIKANER

एडीएम सिटी ने बताया कि जिले में पिछले महीने 61 से 90 दिन ( दो से तीन महीने) के बीच लंबित परिवेदनाएं 104 थी जो अब घटकर 46 रह गई है। इसी प्रकार 91 दिन से 180 दिन ( तीन से छह महीने) के बीच लंबित परिवेदनाओं की संख्या भी पिछले महीने की 57 से घटकर 26 रह गई है। इन 26 परिवेदनाओं में सर्वाधिक 06 परिवेदनाएं नगर पालिका नोखा की है। छह महीने से ऊपर की सभी परिवेदनाओं का निस्तारण कर दिया गया है। बैठक में एडीएम सिटी ने बताया कि जिले में सर्वाधिक लंबित परिवेदनाएं पीएचईडी की 302, राजस्व की 299, विद्युत विभाग की 171, पंचायती राज की 132 है।

बैठक में डीएसओ श्री नरेश शर्मा ने बताया कि उनके विभाग का परिवेदना निस्तारण समय 09 दिन और संतुष्टि का स्तर 96 फीसदी है। एडीएम सिटी ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष संपर्क पोर्टल पर आई परिवेदनाओं का संवेदनशीलता के साथ जल्द से जल्द निस्तारण करें। सीएमओ, सीएमआर, राज्यपाल, लोकायुक्त इत्यादि जगहों से आई परिवेदनाओं का एक-दो दिन में निस्तारण करें।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

TONK // टोंक में कलेक्टर और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *