BIKANER // थानाधिकारी हंसराज लूणा की टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ दिखाई सख़्ती, तस्कर गिरफ्तार

पुलिस थाना टिब्बी की चुस्त व सतर्क टीम ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रविवार को टिब्बी पुलिस ने 4.5 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा। यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में की गई।
वरिष्ठ नेतृत्व में हुई त्वरित कार्रवाई
इस कार्रवाई का श्रेय पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज हेमन्त शर्मा (IPS), पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ हरी शंकर (IPS), अति. पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर (RPS) और वृताधिकारी संगरिया कर्ण सिंह (RPS) के कुशल मार्गदर्शन को जाता है, जिनके दिशा-निर्देशन में पुलिस थाना टिब्बी लगातार अवैध धंधों पर कड़ा प्रहार कर रहा है।
थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में बनी एक्शन टीम
थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में उप निरीक्षक वेदप्रकाश मय टीम—सउनि रणबीर सिंह, कानि श्रवण कुमार, कानि राजेश कुमार तथा चालक सुखचरण सिंह—ने गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए तन्दुरवाली निवासी सब्बीर खांन पुत्र मकबूल मोहम्मद उर्फ काले खां (30 वर्ष) को रोका। तलाशी में उसके पास से 4.5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 349/2025 दर्ज किया गया है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
पुलिस की सजगता बनी चर्चा का विषय
थानाधिकारी हंसराज लूणा व उनकी टीम की कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लगातार हो रही कार्यवाहियों से नशे के सौदागरों में खौफ का माहौल है। आमजन भी अब पुलिस की इस सख़्ती का स्वागत कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि टिब्बी क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का सपना जल्द साकार होगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट