BIKANER // कृषि-उद्यानिकी विभाग द्वारा हरियाली तीज पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर में 27 जुलाई को कृषि भवन परिसर में रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘हरियालो राजस्थान कार्यक्रम’, ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत कृषि-उद्यानिकी विभाग टीम ने संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी के नेतृत्व में सघन पौधारोपण जापानी पौधारोपण पद्धति मियावाकी से किया।

हरियालो राजस्थान अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषि-उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा सघन पौधारोपण किया गया। इस दौरान कृषि भवन परिसर में उद्यानिकी, वन प्रजाति, फल प्रजाति के पौधो का पौधारोपण मियावाकी पद्धति से किया गया व रोपित पौधों खाद व सिंचाई देने का कार्य भी इस मुहिम के तहत किया गया। प्रत्येक अधिकारी ने अपने नाम से पौधा लगाया।
इस अवसर पर कृषि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों/कार्मिकों ने पौधारोपण के साथ ही उतरोत्तर समुचित देखभाल की शपथ ली। इस दौरान कृषि उद्यानिकी विभागीय अधिकारी रेणु वर्मा, रमेश भाम्भू, श्याम सुंदर अग्रवाल, विजय कुमार, कविता गुप्ता, प्रियदर्शिनी, प्रेमकुमार व प्रगतिशील किसानों ने पौधारोपण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/?hl=en
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर में वन महोत्सव का आगाज़, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने किया पौधारोपण