BIKANER// भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा ट्रक तीन गिरफ्तार

पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर में भारतमाला पर नौंरगदेसर गांव के पास दिया कार्यवाही को अंजाम ।शराब तस्कर द्वारा चावल के कट्टो की आड में छुपाकर 180 कार्टून अग्रेजी शराब पंजाब से ट्रक में भरकर गुजरात भेजी जा रही थी। नशीले पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी नियत्रंण के लिए राज्य स्तरीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध रेंज कार्यालय स्पेशल टीम की लगातार प्रभावी कार्यवाही।
हेमन्त शर्मा आई.पी.एस., महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर द्वारा बीकानेर रेंज में नशाखोरी पर प्रभावी नियत्रंण के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान रेंज कार्यालय स्पेशल टीम को मिली सूचना के आधार पर रेंज स्पेशल टीम व जाब्ता पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर के साथ समन्वय कर भारतमाला रोड़ पर पंजाब से जोधपुर की तरफ जा रहे ट्रक ट्रेलर नम्बर HR 69 D 2394 को रोककर चैंक किया गया तो उसमें चावल की कट्टो की आड में भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब छुपाकर पंजाब से गुजरात की और ले जाई जा रही थी। तीन लोगो को पंजाब निर्मित अग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। शराब के कार्टूनों की कुल संख्या 180 है जिसमें अलग अलग अग्रेजी ब्राण्ड की शराब की बोतले भरी हुई है।
पुलिस टीम में देवीलाल सहारण, SI प्रभारी RST रेंज कार्यालय, बीकानेर लक्ष्मणसिंह उ.नि. SI, SHO, पुलिस थाना नापासर,जगदीश प्रसाद सउनि,विमलेश कुमार हैड कानि.,आत्माराम कानि., बाबूलाल कानिस्टेबल आरिफ हुसैन कानि, सिताराम कानि. शमिल रहे।
बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BIKANER// जिला कलक्टर ने झझू में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
BIKANER // बीकानेर में कृषि सखियों का प्रशिक्षण संपन्न, हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण
JAIPUR // करणी विहार थाना पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 22 बदमाश दबोचे