BIKANER // प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आत्मा सभागार, कृषि भवन में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को हुआ। कार्यशाला में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, राजस्व, सहकारिता, सांख्यिकी विभाग, फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों व जिले के समस्त बैंकर्स प्रतिनिधियों व प्रगतिशील कृषकों ने परस्पर संयुक्त चर्चा की।

संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि खरीफ-25 के लिए जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी अधिसूचित हैं। सभी बैंकर्स द्वारा ऋणी कृषकों का बीमा 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा किया जाएगा। यदि किसान अपनी फसलों में परिवर्तन करवाना चाहता है, वह 29 जुलाई तक लिखित में बैंक को सुचना उपलब्ध करवाए। जो कृषक अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाना चाहते वह बैंक में 24 जुलाई तक ऑप्ट आउट फॉर्म भरकर देवें।

बीमा कंपनी एआईसी के मैनेजर अभिषेक सिंह ने बैंक मैनेजर को NCIP पोर्टल पर फसल बीमा की जानकारी दी और सभी बैंकर्स से ऋणी किसानों का बीमा करने के संदर्भ में समस्त प्रक्रिया की जानकारी दी।
सहायक निदेशक उद्यान मुकेश गहलोत ने बताया यदि किसान की फसल में फसल कटाई उपरांत नुकसान होता है तो नुकसान के 48 घण्टे में 14447 पर शिकायत दर्ज करवाकर अपने नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
TONK // णमोकार मंत्र में अरिहंत ,सिद्ध ,आचार्य ,उपाध्याय और साधु पांचो परमेष्ठी निहित है -आचार्य श्री वर्धमान सागर जीSPORTS // IND vs ENG 4th Test: पहले दिन भारत का मजबूत आगाज़, लंच तक बिना विकेट खोए 78 रनBADI // बाड़ी में अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपाइयों ने SDM को सौंपा ज्ञापन