BIKANER // अनूपगढ़ जेल के बाहर रील बनाने पहुंचे 9 युवक गिरफ्तार

BIKANER

BIKANER // अनूपगढ़: जेल के बाहर झगड़े की साजिश, इंस्टाग्राम रील बनाने पहुंचे 9 युवक गिरफ्तार

BIKANER
BIKANER

सोशल मीडिया पर दबदबा बनाने और पुराने विवाद को तूल देने की नीयत से अनूपगढ़ जेल के बाहर इकट्ठा हुए 9 युवकों को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि ये युवक कुछ अपराधियों की जमानत पर रिहाई के बाद उनके स्वागत के बहाने पहुंचे थे। और इंस्टाग्राम रील बनाने की आड़ में झगड़ा भड़काने की तैयारी में थे। उन्होंने बताया पुलिस को सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल शेर सिंह, विनोद कुमार, कांस्टेबल पवन व ईशपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया।

एसएचओ ने बताया पूछताछ में यह भी सामने आया कि इनमें से कुछ युवक पहले भी सोशल मीडिया पर धमकियों और झगड़े के वीडियो वायरल कर चुके हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों में रोशन, पुत्र इन्द्राज, निवासी चक 21 ए, जावेद, पुत्र हाकम अली, निवासी वार्ड नंबर 35 अनूपगढ़, अख़्तर अली, पुत्र नाजिम अली, निवासी वार्ड संख्या 24 अनूपगढ़, हरमन उर्फ मिंटू, पुत्र राजू निवासी, वार्ड नं. 29 अनूपगढ़, बलजिंद्र सिंह, पुत्र बलजीत सिंह, निवासी वार्ड नं. 5 प्रेमनगर अनूपगढ़, मोहित छाबड़ा, पुत्र नवीन छाबड़ा, निवासी वार्ड नं.9, करण, पुत्र अरविंद बिश्नोई निवासी, चक 4 एलएसएम, अजय, पुत्र चंदूराम निवासी वार्ड नं 2 अनूपगढ़ और फारुख़ खान, पुत्र रसूल खान निवासी वार्ड नं 24/35 अनूपगढ़ शामिल हैं। थानाधिकारी ने चेतावनी दी है कि शहर में शांति व्यवस्था को भंग करने की कोई भी कोशिश सहन नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी शान दिखाने या झगड़े की मानसिकता रखने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर में अशोक गहलोत ने परसराम मदेरणा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

BIKANER // मानवाधिकार व आरटीआई समिति ने श्रीडूंगरगढ़ SDM शुभम शर्मा का किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *