Bikaner// बीकानेर पुलिस ने वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला, खोली हिस्ट्रीशीट

bikaner

Bikaner// बीकानेर पुलिस ने वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला, खोली हिस्ट्रीशीट

bikaner
bikaner

बीकानेर पुलिस विभाग के लिए साल 2024 कई खट्टी-मीठी यादों को छोड़ कर गुजर गया। बीकानेर रेंज व जिला पुलिस पूरे साल अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ी। इसके चलते पुलिस महकमे के हिस्से में कई उपलिब्धयां आई। आधुनिक पुलिस के तौर-तरीके अपनाए गए। तकनीकी सहारे से नतीजा यह निकला कि बीते साल में पुलिस ने 269 इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। 51 नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली।

बीकानेर रेंज की बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ पुलिस ने वर्ष 2024 में केस ऑफिसर स्कीम में 363 मामले लिए, जिसमें पुलिस ने त्वरित अनुसंधान कर कोर्ट में चालान किया और 25 मामलों में सजा कराई। रेंज के चार जिलों ने 63 हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की। वर्तमान में 12 हार्डकोर अपराधी न्यायिक हिरासत में हैं। 47 हार्डकोर अपराधी जमानत पर चल रहे हैं और 6 फरार चल रहे हैं। राजपासा में चार, 110 सीआरपीसी में 38 के खिलाफ कार्रवाई की गई। 61 हार्डकोर की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

वर्ष 2023 में 500 से 10 हजार के 68 इनामी बदमाशों को पकड़ा, जिसमें दो रेंज और 66 जिलास्तर के थे।10 हजार से 30 हजार तक के 42 तीन रेंज स्तर और 39 जिला स्तर, 30 हजार से 50 हजार तक के रेंज स्तरीय पांच, 50 हजार से अधिक के पांच मुयालय स्तर के बदमाशों को पकड़ा। इसी प्रकार वर्ष 2024 में 269 बदमाशों को पकड़ा, जिसमें सात रेंज स्तर, 262 जिलास्तर के बदमाश शामिल हैं। वर्ष 2024 में रेंज में 24 बदमाशों को टॉप-10 सूची में शामिल किया गया था, जिसमें से केवल चार को पकड़ा जा सका।सबसे अधिक टॉप-10 के बदमाश बीकानेर जिले से हैं, जिनकी संया 12 है। दूसरे नंबर पर हनुमानगढ़ में 10 बदमाश हैं। अनूपगढ़ में चार और श्रीगंगानगर में केवल दो हैं।

ब्यूरो चीफ बीकानेर से शिव तवानियां कि रिपोर्ट

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *