BIKANER // “ऑपरेशन वज्र” में बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार

BIKANER

BIKANER  // टिब्बी पुलिस की कार्रवाई: देशी पिस्तौल सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गैंग कनेक्शन की जांच जारी

BIKANER
BIKANER

बीकानेर रेंज में संगठित अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन वज्र” के तहत टिब्बी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 20 जुलाई को दर्ज मामले में देशी पिस्तौल सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी तालब उर्फ ताली पुत्र नूर समंद श्रीगंगानगर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार तालब ने पहले से गिरफ्तार आरोपी अजरूदीन को अवैध हथियार की आपूर्ति की थी।

यह कार्रवाई हंसराज लूणा, थानाधिकारी टिब्बी के नेतृत्व में की गई। अभियान में पुलिस अधीक्षक हरी शंकर (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर (RPS) व वृत्ताधिकारी कर्ण सिंह (RPS) के निकट सुपरविजन में अभियान को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम में सउनि बलतेज सिंह, कानि संदीप कुमार , कानि बृजलाल और कानि श्रवण कुमार शामिल रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी का संबंध किसी हथियार तस्करी गैंग या संगठित अपराध नेटवर्क से तो नहीं है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

BIKANER // छत्तरगढ़ में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया शुरू, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *