BIKANER // छत्तरगढ़: एनसीसी चयन प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी, अनुशासन व आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

बीकानेर जिले की स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छत्तरगढ़ में 7वीं राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर के तत्वाधान में एनसीसी कैडेटों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती में कुल 25 कैडेटों के चयन की प्रक्रिया संचालित हो रही है, जिसमें विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
एनसीसी के चयन के लिए कई स्तरों पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जा रहा है, जिसमें प्रमुखत शारीरिक दक्षता परीक्षण (दौड़, उछाल, पुशअप), मेडिकल फिटनेस परीक्षण, शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन और व्यक्तित्व मूल्यांकन शामिल हैं।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
एनसीसी में चयन से छात्रों को न केवल अनुशासन और नेतृत्व कौशल की शिक्षा मिलती है, बल्कि राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में विशेष वरीयता भी प्राप्त होती है। कई विद्यार्थी भारतीय सेना, पुलिस, व अन्य अर्धसैनिक बलों में भविष्य बनाने का सपना लेकर इस प्रक्रिया में सम्मिलित हुए हैं। गांव के गणमान्य नागरिकों व अभिभावकों व एसडीएमसी सदस्य राजेंद्र तंवर नें बताया कि एनसीसी जैसी गतिविधियां छात्र, छात्राओं के लिए लाभकारी है और कहा कि इससे देशभक्ति, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की भावना जागृत होती है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर में पुलिस-अभियोजन समन्वय बैठक, प्रकरणों के जल्द निस्तारण पर ज़ोर
BIKANER// बीकानेर पुलिस का एक्शन : सेक्स रैकेट का किया खुलासा