BIKANER // बीकानेर में पुलिस-अभियोजन समन्वय बैठक, प्रकरणों के जल्द निस्तारण पर ज़ोर

BIKANER

BIKANER // बीकानेर: ADM सिटी रमेश देव ने कहा— पुलिस-अभियोजन मिलकर जल्द निपटाएं केस, दोषसिद्धि बढ़ाने पर ज़ोर

BIKANER
BIKANER

बीकानेर में 22 जुलाई को पुलिस एवं अभियोजन अधिकारियों के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में ADM सिटी देव ने कहा पुलिस व अभियोजन अधिकारी आपसी समन्वय से राज्यहित में अधिकतम प्रकरणों का जल्द निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में सामने आया कि पोक्सो समेत अन्य अधिकतम प्रकरणों में दोषसिद्धि कम और बरी ज्यादा हो रहे हैं।

BIKANER
BIKANER

इस पर अभियोजन अधिकारियों ने बताया पक्षकार पक्षद्रोही हो जाते हैं। इस पर देव ने कहा गवाहों को लेकर इस संबंध में एक काउंसर नियुक्त किया जाए ताकि वे पक्षद्रोही ना हो। बैठक में अभियोजन अधिकारियों ने कहा जमानत प्रकरणों में तलब की जाने वाली केस डायरियों में संबंधित अभियुक्त का अन्य आपराधिक रिकार्ड संलग्न नहीं होने।केस डायरियों में एक्स रे रिपोर्ट, इंजरी रिपोर्ट भी प्रायः संलग्न नहीं होने तथा केस डायरियां समय पर प्राप्त नहीं होने से अभियुक्तों को जमानत का लाभ मिल जाता है।

इस पर देव ने केस डायरियों को समय पर एवं वांछित रिकार्ड, एक्सरे रिपोर्ट, इंजरी रिपोर्ट संलग्न कर भिजवाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अभियोजन अधिकारियों ने कहा तामीलकर्ता को पाबंद किया जाए कि वे गवाह अगर नहीं मिले तो उसका स्थाई पता, मोबाइल नंबर अंकित करके लाए। अन्यथा नया पता बाबत अधिक समय लगता है और कार्यवाही में अनावश्यक विलंब होता है। बैठक में अभियोजन अधिकारियों ने तहसीलों में उनके बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने को लेकर समस्या ADM सिटी को बताई । बैठक में उप विधि परामर्शी डॉ हिमांशु भाटिया, उप निदेशक अभियोजन भगवान सिह राठौड, लोक अभियोजक राधेश्याम सेवग, डीवाईएसपी सुभाष गोदारा आदि उपस्थित रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

BARAN // बारां के शाहाबाद में NH-27 पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस को ट्रोले ने मारी टक्कर

BIKANER // बीकानेर में वन विभाग की टीम पर हमला, महिला रेंजर को जलाने की कोशिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *