BIKANER // रेलवे स्टेशन रोड पर दबिश, 1.9 किलो अफीम बरामद, शंकरलाल जाट गिरफ्तार

नापासर पुलिस थाना और बीकानेर डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात एक अफीम तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई नापासर रेलवे स्टेशन के पास स्थित काली माता मंदिर के सामने जसरासर रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोका और बेग की तलाशी के दौरान उसके बैग में रखी प्लास्टिक की थैलियों से 1.900 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। मौके पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शंकर लाल जाट (उम्र 28 वर्ष), निवासी जसरासर के रूप में हुई है।
कार्रवाई में नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, नापासर थाने के कांस्टेबल प्रदीप, गोगराज, वीरेंद्र, सुरेश, रामनिवास, साइबर सेल के दीपक यादव और डीएसटी के एएसआई रामकरण एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह अफीम कहां से ला रहा था और किन-किन लोगों से इसका संपर्क था।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवनिया की रिपोर्ट
JAIPUR // राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में OBC विभाग की बैठक, जातिगत जनगणना पर रहा फोकस