BIKANER // बीकानेर में ‘रंग मल्हार’ कला उत्सव का 16वां संस्करण सम्पन्न

BIKANER

BIKANER // मिट्टी के तवों पर सजी 100 से अधिक कलाकृतियाँ, ‘रंग मल्हार’ में मानसून और कला का अनोखा संगम

BIKANER
BIKANER

बीकानेर में 13 जुलाई को मानसून की कामना और दृश्य कला की अभिव्यक्ति के संगम ‘रंग मल्हार’ का 16वां संस्करण रविवार को जिला उद्योग संघ परिसर, रानी बाजार में भव्य रूप से आयोजित हुआ। यह अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट समिति, भोज कला प्रन्यास, रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, रोटरी क्लब बीकानेर अपराज और बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। डॉ. विद्यासागर उपाध्याय की संकल्पना पर आधारित इस आयोजन की थीम इस वर्ष ‘क्ले तवा’ रखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा थे।

आयोजन संयोजक और वरिष्ठ चित्रकार सुनील दत्त रंगा ने बताया कि रंग मल्हार की शुरुआत वर्ष 2009 में जयपुर से हुई थी और अब यह भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हो चुका है। रोटरी क्लब बीकानेर अपराज की अध्यक्ष रुचि दफ्तरी ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ चित्रकार महावीर स्वामी, सतीश हतीला, डॉ. मोना सरदार डूडी, धर्मा स्वामी, योगेन्द्र पुरोहित, मूलचंद महात्मा, चंद्रप्रकाश महात्मा, अनुराग स्वामी, ज्योति स्वामी, मनस्वी शर्मा, यश कुमार, अरमान कादरी, शिवकुमार आचार्य, राम भादाणी, दामोदर तंवर सहित कुल 125 कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट

BIKANER // जनवादी महिला समिति का 12वां जिला सम्मेलन सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *