BIKANER // हेमासर फांटा-बेनीसर में बनेगा नया GSS, विधायक सारस्वत ने किया शिलान्यास

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित योजना 33/11 KV GSS, हेमासर फांटा, बेनीसर का आज भव्य शिलान्यास। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के करकमलों से सम्पन्न हुआ।

यह परियोजना क्षेत्र की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि इस GSS के निर्माण से किसानों और आमजन को मजबूत बिजली नेटवर्क मिलेगा।

जिससे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार, यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है। इस ऐतिहासिक अवसर पर बेनीसर, हेमासर और भोजस गांवों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उमंग और उत्साह से 100 से अधिक ट्रैक्टरों की रैली के माध्यम से विधायक श्री सारस्वत का भव्य स्वागत किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तावणिया की रिपोर्ट
ALWAR // अलवर में एक्स सर्विसेज लीग के चुनाव सम्पन्न, नई कार्यकारिणी घोषित
BIKANER // बीकानेर में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत सघन पौधारोपण