BIKANER // बीकानेर में सोलर कंपनियों को निर्देश: इको सिस्टम भी बचे, विकास भी जारी रहे

BIKANER

BIKANER // संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने सोलर कंपनियों को दिए स्पष्ट निर्देश— काटे पेड़ों से 10 गुना अधिक लगाएं

BIKANER
BIKANER

बीकानेर में 12 जुलाई को संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि जिले में सोलर प्लांट कंपनियां इस तरह कार्य करे कि इको सिस्टम बना रहे और विकास भी ना रूके। कहीं ऐसा ना हो कि हम अंधाधुंध पेड़ काट डालें और बाद में हमें विभिन्न विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़े।

BIKANER
BIKANER

मीणा शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में जिले में सोलर प्लांट लगा रही विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोलर कंपनियां जितने पेड़ काट रही है उससे पांच से दस गुना तक पेड़ लगाएं। बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि 251 आरटी एक्ट के तहत हर खेत को रास्ता देना का प्रावधान है। लिहाजा किसी खेत का रास्ता बंद ना करे। मीना ने कहा कि पेड़ों की कटाई होने से कहीं ऐसा ना हो कि अवैध आरा मशीनें यहां काम करना शुरू कर दें।

जिले की आरा मशीनों की पूरी जानकारी राजस्व अधिकारियों को दें ताकि अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई करें। बैठक में कुछ सोलर कंपनियां द्वारा पेड़ों को रिलोकेट करने की परमिशन को लेकर चर्चा भी हुई। बैठक में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत , एडीएम सिटी रमेश देव समेत बीकानेर, पूगल, खाजूवाला, छत्तरगढ़, लूणकरणसर, नोखा, कोलायत, बज्जू और डूंगरगढ़ तहसील के एसडीएम, तहसीलदार व इन तहसीलों में लगाए जा रहे विभिन्न सोलर प्लांट्स के कंपनी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से जोगेन्द्रे इंदलिया की रिपोर्ट

JAIPUR // जयपुर में ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

BIKANER // PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, चयन प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *