BIKANER // PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, चयन प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी

BIKANER

BIKANER // बीकानेर में 742 युवाओं को मिला रोजगार, केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले— अब योग्यता को मिलता है सीधा अवसर

BIKANER
BIKANER

बीकानेर में 12 जुलाई को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रतियोगी परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को पूर्णतया पारदर्शी बनाया गया है। इससे योग्य युवाओं को बेहतर अवसर मिल सके। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने शनिवार को रेलवे अधिकारी क्लब में 16वें रोजगार मेले के सीधे प्रसारण के दौरान आयोजित कार्यकम के दौरान यह बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित रोजगार मेले के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा देश भर के 51 हजार से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार के नियुक्ति पत्र दिए गए।

BIKANER
BIKANER

इस दौरान राजस्थान के 742 युवाओं को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवा अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा एक लोक सेवक के रूप में पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के स्वप्न को साकार करने में अपना योगदान दें। मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि 16वें रोजगार मेले का सीधा प्रसारण देश भर के 47 स्थानों पर किया गया।

प्रदेश में बीकानेर के अलावा जयपुर और जोधपुर में यह कार्यक्रम हुए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के आम बजट में राजस्थान रेलवे को 9 हजार 960 करोड रुपए आवंटित हुए। इससे विभिन्न रेल विकास परियोजनाओं का विकास हो रहा है। उन्होंने रेलवे को देश के विकास की धुरी बताया और कहा कि देश का सबसे बड़ा तथा दुनिया का पांचवां सर्वाधिक रोजगार देने वाला उपक्रम है। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक रुपेश कुमार तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी इस दौरान अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, चंपालाल गेदर, गुमान सिंह राजपुरोहित, अनिल शुक्ला, रामेश्वर पारीक, छैलू सिंह, पंकज अग्रवाल, महावीर सिंह चारण, दौलत राम सारण, कैलाश बिश्नोई, अशोक बोबरवाल, किशन चौधरी और डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव तावणिया की रिपोर्ट

ALWAR // अलवर में मंदिर को लेकर विवाद, पुजारी पक्ष ने लगाए जबरन कब्जे के आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *