BIKANER // बीकानेर में प्रतिभा सम्मान समारोह, शिक्षा मंत्री बोले — संस्कारयुक्त शिक्षा से निखरती है बालिकाओं की प्रतिभा

खबर बीकानेर से है जहाँ नापासर कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, उनकी धर्मपत्नी सूरज देवी, सीएम मूंधड़ा फाउंडेशन के ट्रस्टी किशन मुंधड़ा और उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी मुंधड़ा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मंत्री दिलावर ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा ही विद्यार्थियों को आगे तक लेकर जाती है। उन्होंने सीएम मुंधड़ा फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में किए गए कार्यों को समाज लंबे समय तक याद रखेगा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना रचनात्मक कदम है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश में बनी वस्तुओं का उपयोग करें और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें।

कार्यक्रम में मूंधड़ा फाउंडेशन के ट्रस्टी किशन मुंधड़ा ने कहा कि छात्राओं की आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही विद्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति, खेल मैदान और कन्या महाविद्यालय में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय खोलने की स्वीकृति की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सरकार से मांग की कि यदि स्थान मिले तो स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण ट्रस्ट करवाने को तैयार है।

कार्यक्रम में नगरपालिका ईओ अल्का बुरड़क, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी, पूर्व अध्यक्ष जसवंत देया, रामधन कस्वां, शंकर शर्मा, राजाराम ओझा, रामचंद्र गोयल, अनिल स्वामी, सावन पारीक, पीओ राकेश चौधरी, पवन पचीसिया, बाबू पेंटर, शिवशंकर पंडित, विनोद कोठारी, देवकिशन यादव, पिंटू झंवर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BANSWARA // फर्जी बीपीएड डिग्री दिलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार